- मौत से पहले टाइगर में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे
- ब्लड और टिश्यू सैंपल के परीक्षण को लैब भेजा गया
कोरोना वायरस के कहर के बीच नेहरू जूलोजिकल पार्क में एक रॉयल बंगाल टाइगर की मौत हो गई है. मौत से पहले टाइगर में बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे थे. अचानक हुई मौत के बाद उसके ब्लड और टिश्यू सैंपल को सीसीएमबी और कई अन्य लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है.
नेहरू जूलोजिकल पार्क में जिस रॉयल बंगाल टाइगर की मौत हुई है उसकी उम्र 11 साल है. रॉयल बंगाल टाइगर कदंब में किसी तरह की बीमारी का कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखा था.
पार्क में ही रॉयल बंगाल टाइगर कदंब का शुरुआती पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें यह खुलासा हुआ कि उसकी मौत का कारण हर्ट के फेल हो जाने के कारण हुई.
इसे भी पढ़ें — कब आएगी कोरोना की वैक्सीन, कहां तक पहुंचा ट्रायल? 10 प्वाइंट में समझें
इसे भी पढ़ें — फाइनल ट्रायल में पहुंची ऑक्सफोर्ड वैक्सीन, अक्टूबर तक आने का दावा
फिलहाल कदंब के शरीर से ब्लड और टिश्यू के सैंपल को आगे के परीक्षण के लिए CCMB और अन्य प्रयोगशालाओं में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें — कोरोना के इलाज पर सरकार की नई गाइडलाइन, घटाई गई रेमडेसिवीर की खुराक