लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 40,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए। आरटीपीसीआर के जरिए 30,000 टेस्ट प्रतिदिन तथा ट्रूनैट एवं रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से 10,000 टेस्ट प्रतिदिन कराए जाएं।
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर खड़ा किया सवाल
सीएम योगी ने जनपद कानपुर नगर, झांसी तथा वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने अधिक संक्रमण वाले जनपदों के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं।
आसमान पर पंहुचा सोने-चांदी का रेट, 50000 के करीब हुआ भाव, जानिए चांदी के रेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए लोगों को प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित पोस्टर, बैनर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जागरूक करने की कार्यवाही की जाए। मेडिकल टीम को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस तथा पीएसी के कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं।