जमीन कब्जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
पीड़ित ओमप्रकाश गुप्ता की माने तो मामले में तहसील प्रशासन के एसडीएम समेत आलाअफसरों के यहां शिकायत करने के बाद, सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन उसके बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला है.
पड़ोसी का ये है आरोप
जेसीबी द्वारा मड़ियाहूं प्रशासन ने आराजी संख्या 931, व 934/2 की जमीन कब्जा करवाये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित ओमप्रकाश गुप्ता की माने तो मामले में तहसील प्रशासन के एसडीएम समेत आलाअफसरों के यहां शिकायत करने के बाद, सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन उसके बाद भी अब तक न्याय नहीं मिला है.
विधायक पति ने बताई अपनी जमीनउधर विधायक लीना तिवारी पति अपूर्व तिवारी का कहना है कि वह जमीन उनकी है. जिस पर किसी तरह का कोई मुकदमा कोर्ट में नहीं चल रहा है. रोड किनारे जमीन होने के चलते दुकानदार अपने से दुकान हटा रहे है. उन्होंने जमीन पर पक्का दुकान बनवाकर दिए जाने की बात भी कही है.
दरअसल, जौनपुर में जमीन विवाद के चलते बीते कुछ दिनों से कई हत्या की वारदातें सामने आने के बाद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है. सीएम पोर्टल समेत आला अफसरों के यहां शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की चर्चा पुरे मड़ियाहूं नगर में है. जब हमने प्रशासन से लेकर विधायक-परिवार से बात करने की कोशिश की तो कोई भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.
(रिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल)