चीन ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चेतावनी के लिए फायरिंग की है यानी वार्निंग शॉट्स फायर किए हैं. चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, चीनी सीमा रक्षकों को हालात को काबू में करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा.’ हालांकि भारत की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सेना (Indian Army) ने गैरकानूनी तरीके से एलएसी पार की और पैंगोन्ग लेक के दक्षिणी किनारे और शेनपाओ माउंटेन इलाके में घुस आए.
यह भी पढ़ें
बयान में कहा गया है, “ऑपरेशन के दौरान, भारतीय सेना ने चीनी सीमा रक्षकों को धमकी देने के अंदाज में फायरिंग और चीनी सीमा रक्षकों को हालात को स्थिर करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा.”इसे बेहद गंभीर भड़काऊ कार्रवाई करार देते हुए चीन ने कहा, ‘हम भारतीय पक्ष से निवेदन करते हैं कि इस तरह की खतरनाक हरकतों पर तुरंत लगाम लगाएं.’वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कल भारत और चीन के बीच विदेश मंत्री स्तर की वार्ता होने वाली है.
मिलिट्री लॉजिस्टिक फैसिलिटी के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल कर रहा चीन: अमेरिकी रिपोर्ट