लखनऊ। लखनऊ में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कैदी पेशी के दौरान मौका देखकर पुलिस का हाथ छुड़ाकर भाग निकला। मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। सिपाही आरोपित को चिनहट स्थित अस्थाई जेल लेकर जा रहा था, उसी दौरान वह मौका देखकर भाग निकला। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के निर्देश पर सिपाही के खिलाफ मंगलवार रात में एफआइआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-यूपी- दोस्तों संग युवती को अगवा कर गैंगरेप, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस
मलिहाबाद के तिलसुवा निवासी राम अनुज को पुलिस ने सोमवार रात में अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित को रामस्वरूप कॉलेज में बनाए गए अस्थाई जेल में मलिहाबाद का सिपाही लेकर जा रहा था। बीबीडी के पास आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने आरोपित की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस से मदद ली गई। आपको बता दें कि चिनहट पुलिस ने भी आरोपित की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। चिनहट कोतवाली में लापरवाही बरतने वाले सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, दोपहिया और चार पहिया वालों के खिले चेहरे