स्पोर्टस डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान मंगलवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके भाई और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर दोनों भाइयों के शुरुआती समय की है. जिसमें इरफान का फूल मालाओं से स्वागत होता दिख रहा है और यूसुफ पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. इरफान ने यादों के पिटारे से इस तस्वीरे को निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
साथ ही लिखा कि ये उस वक्त की बात है, जब हम पतले हुआ करते थे और हमारी मूंछे भी. लव यू लाला. साथ ही लिखा कि ये उस वक्त की बात है, जब हम पतले हुआ करते थे और हमारी मूंछे भी. लव यू लाला.
साथ ही लिखा कि ये उस वक्त की बात है, जब हम पतले हुआ करते थे और हमारी मूंछे भी. लव यू लाला.
अगर दोनों भाइयों के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इरफान ने यूसुफ से काफी पहले 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. शुरुआती समय में उन्होंने अपनी गेंदों से कोहराम मचाया था.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. वहीं यूसुफ ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था.