लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए योगी सरकार सक्रिय हो गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 12 दिन का फोकस सैम्पलिंग के दूसरे चरण का अभियान 19 से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2586 नए मामले सामने आए हैं.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,586 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में एक्टिव केस 22,757 हैं, जो व्यक्ति संक्रमित होने के बाद रिकवर हो गए हैं उनकी संख्या 4,88,911 है. यही नहीं, यूपी में रिकवरी प्रतिशत 94.18% है और संक्रमित लोगों में से कुल 7480 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए योगी सरकार सक्रिय हो गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 12 दिन का फोकस सैम्पलिंग के दूसरे चरण का अभियान 19 से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,390 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 21,954 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.31 प्रतिशत है.