बिजनेस डेस्क. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 9 पैसे की कमजोरी के साथ 74.29 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.20 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
रुपये पर जानकारों का नजरिया
जानकारों के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 74.45-74.6 के लक्ष्य के लिए 74.25 के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. रुपये के इस सौदे के लिए 74.1 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
जानकारों के मुताबिक इंट्राडे में रुपया नवंबर वायदा में 74 के लक्ष्य के लिए 74.30 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.45 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. आज के कारोबार में रुपये में 73.90-74.40 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.
जानकारों के मुताबिक इंट्राडे में रुपया वायदा में 73.90 के लक्ष्य के लिए 74.20 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.35 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.