ब्रॉडकास्टर ने अनाम इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया कि नेतन्याहू और मोसाद गुप्तचर एजेंसी के प्रमुख योसी कोहेन ने रविवार को सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी और पोम्पियो और मोहम्मद बिन सलमान से भेंट की. इजरायल की दूसरी मीडिया एजेंसियों ने भी इस मुलाकात की खबरें दी हैं.
रिपोर्ट को लेकर नेतन्याहू के ऑफिस से तुरंत प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. यह मुलाकात इजरायल की खाड़ी के दो देशों यूएई और बहरीन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने को लेकर हुई ऐतिहासिक डील के बाद सामने आई है. अमेरिका के निवृतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर यह दोनों समझौते हुए थे. अमेरिका और इजरायल ने लगातार इस बात के संकेत दिए हैं कि कुछ अन्य अरब देश भी इजरायल के साथ संबंध बनाने के पक्षधर हैं.