मनोरंजन डेस्क। होजरी ब्रांड डॉलर अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों में घिर गया है। टीवी होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल पर फिल्माए गए इस विज्ञापन पर कश्मीरियों की गलत छवि दिखाने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मनीष और कंपनी दोनों का विरोध कर रहे हैं और विज्ञापन को हटाने की मांग कर रहे हैं। तीन दिन पहले मनीष पॉल ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था।
Happy to share with you all my latest campaign of Dollar Thermals… @DollarBigboss directed by @nonu_chidiya
Dollar Ultra hai na, toh kuch extra nai chahiye…
Dollar Ultra Thermals is all set to keep you warm #dilse
Tune into watch the latest TVC of Dollar Ultra Thermals pic.twitter.com/eAUnvT8AwT— Maniesh Paul (@ManishPaul03) November 20, 2020
मनीष ने कैप्शन में लिखा था, “आपके साथ डॉलर थर्मल के नए कैंपेन को शेयर करते हुए खुशी हो रही है, जिसे नोनू चिड़िया ने डायरेक्ट किया है। डॉलर अल्ट्रा है न तो कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
मनीष के विज्ञापन पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “मिस्टर मनीष पॉल यह काफी अपमानजनक है। हकीकत में यह कश्मीरियों के खिलाफ है। हम अपनी मेहमानवाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आप हमें चोर के रूप में दिखा रहे हैं। इसे हटाना चाहिए। कश्मीर में टूरिस्ट्स के खिलाफ क्राइम रेट 0% है।”
Mr @ManishPaul03 This is quite degrading. In fact this is quite opposite of Kashmiris. We are known for our hospitality all over the world. You are portraying us as thieves. This should be taken down… Kashmir has a 0% crime rate against tourists.
— Sheikh Suhail (@SheikhSuhail) November 23, 2020
एक अन्य यूजर का कमेंट है, “मनीष पॉल और डॉलर बिग बॉस इसे हटाइए। या फिर कभी कश्मीर मत आना। कश्मीर टूरिस्ट्स के लिए सबसे सुरक्षित जगह है। आप कश्मीरियों को चोर दिखाकर उनका अपमान कर रहे हैं। हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।”
एक यूजर का कमेंट है, “मिस्टर पॉल आप बहुत अच्छे एंकर हैं। लेकिन तुम्हारा इस लेवल तक गिरना मंजूर नहीं। हम दशकों से डॉलर के बगैर रह रहे हैं, वो भी टूरिस्ट्स के खिलाफ 0 फीसदी क्राइम रेट के साथ। हम चोर नहीं हैं। बल्कि जरूरतमंदों को आश्रय देते हैं। उम्मीद है कि आप फैक्ट्स करेक्ट करेंगे।”
Mr Paul, u are good as an anchor, but u go to this level was never accepted. We have been living without this Dollar for decades, with zero crime rate against tourists. We r not thieves, but we r giving shelter to needy ones. Hope u get facts corrected
— Pir Irshad (@PirIrshad4) November 22, 2020
एक यूजर ने कमेंट किया है, “कश्मीर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के खिलाफ आप इसके जरिए क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं? कश्मीरी सम्मान के हकदार हैं, इस तरह के विज्ञापनों के नहीं।”
What are you trying to convey through this against the backdrop of beauty of Kashmir. Kashmiris deserve respect not these kind of advertisements.
— arun joshi (@ajoshi57) November 22, 2020
एक यूजर का कमेंट है, “यह विज्ञापन बीमार है और कश्मीरियों को चोर दिखाकर उन्हें दुख पहुंचा रहा है और उनका अपमान कर रहा है। कश्मीर मेहमानवाजी के लिए जाना जाता है। इस ऐड को तुरंत हटाया जाना चाहिए।”
This ad is sick and portraying kashmiris as theives is hurtful and disrespectful for kashmiris. Kashmir is know for hospitality. This ad should be removed immediately.
— Rizwan Mir (@0HLbjGBVJayV1h6) November 23, 2020
वीडियो में क्या दिखाया गया है
वीडियो के मुताबिक, मनीष पॉल अपनी पार्टनर के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं, तभी एक चोर आता है और उनकी जैकेट खींचकर भाग जाता है। मनीष उसका पीछा करते हैं और फिर दोनों डल झील के किनारे जाकर रुक जाते हैं। इसके बाद मनीष और उनकी पार्टनर एक-एक कर अपने सभी कपड़े उस चोर को दे देते हैं और कहते हैं, “डॉलर अल्ट्रा है न…कुछ एक्स्ट्रा नहीं चाहिए।”