जानकारी के अनुसार, मंगलवार को धार जिले के गणपुर चौकड़ी के पास सुबह 11:00 बजे के लगभग राजगढ़ जिले के पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक को गर्दन में गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, महिला आरक्षक की 2 दिसंबर को शादी होने वाली थी जिसको लेकर वह अपने माता-पिता के साथ मंदिर में शादी की पत्रिका रखकर कार से वापस घर लौट रही थी. इसी बीच 26 साल के आरोपी करण ठाकुर ने कार को ओवरटेक कर उसके सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और फिर उसे गोली मार दी.
मामले में इंदौर रेंज के आईजी योगेश देशमुख ने कहा घायल महिला पुलिसकर्मी पल्लवी सोलंकी राजगढ़ में पदस्थ हैं. उसे गर्दन में गोली लगी है आरोपी भी उनके गांव का ही है.बाद में आरोपी ने अपने सीने पर गोली मार ली.पुलिस के मुताबिक 26 साल का आरोपी शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं वो पल्लवी के शादी करने के फैसले से नाराज था. आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.