स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एक पोल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बेस्ट कप्तान चुने जाने पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने इसे ब्रेकिंग के तौर पर दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी मीडियो को ट्रोल किया है। दरअसल मंगलवार को आए इस पोल रिजल्ट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान को भारतीय कप्तान विराट कोहली पर 0.9% के मामूली अंतर से जीत मिली थी।
इमरान को सबसे ज्यादा 47.3% वोट मिले
ICC ने फैन्स को 4 क्रिकेटर्स में से बेस्ट कप्तान को वोट करने के लिए कहा था। इनमें इमरान और कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग का नाम शामिल था। पोल में इमरान को सबसे ज्यादा 47.3% वोट मिले। वहीं, कोहली को 46.2% वोट मिले। डिविलियर्स और लैनिंग को बाकी बचे 6.5% वोट मिले।
Who would you rate as the best among these giants?
— ICC (@ICC) January 12, 2021
ट्रोल हुआ पाकिस्तानी न्यूज चैनल
पोल रिजल्ट आने के बाद पाकिस्तान के एक चैनल ARY न्यूज ने इसे बढ़ चढ़कर दिखाया। इसे एक जर्नलिस्ट नैला इनायत ने शेयर किया था। चैनल की इस हरकत को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया। जड्डू नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी मीडिया ने कितना बड़ा मजाक किया है। क्या इनके पास दिखाने के लिए कोई सीरियस खबर नहीं है?’
BREAKING NEWS
pic.twitter.com/Aqdm4nnxCQ— Naila Inayat (@nailainayat) January 13, 2021
इमरान को बेस्ट कप्तान के लिए मेडल दिया जाए
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं कभी-कभी ऐसे न्यूज दिखाए जाने पर पाकिस्तान के आम लोगों के लिए बुरा महसूस करता हूं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या यह वाकई ब्रेकिंग के लायक थी? इसके लिए क्या इमरान को मेडल दिए जाएगा?’
What a joke Pakistani media is
Don't they have some serious topic in the country to cover?
— Jaddu (@RockstarJaddu) January 13, 2021
पाकिस्तान में विजय दिवस के तौर पर मनाया जाए यह दिन
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भारत में धरने पर बैठे किसानों के बारे में भी कुछ दिखा देते।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह पोल पाकिस्तान के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इमरान को वह सम्मान मिला जिसका वह हकदार था। यह दिन पाकिस्तान में “विजय दिवस” के तौर पर मनाया जाएगा और इस दिन को नेशनल हॉलिडे डिक्लेयर किया जाना चाहिए। इमरान को बधाई।’
Real breaking news indeed. Will he be presented with medals or????
— DarkKnight (@iamshinerk) January 13, 2021
इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे खेले
इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं। 88 टेस्ट में उन्होंने 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए। इतने ही टेस्ट में उन्होंने 22.81 की औसत से 362 विकेट भी लिए। वहीं, 175 वनडे में इमरान ने 33.41 की औसत से 3709 रन बनाए।
इतने ही वनडे में उन्होंने 26.62 की औसत से 182 विकेट लिए। इमरान की ही कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। कप्तान रहते हुए इमरान ने टेस्ट में 52.34 की औसत से रन बनाए और 20.26 की औसत से विकेट लिए। वहीं, कप्तान नहीं रहते हुए टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 25.43 और बॉलिंग एवरेज 25.53 है।