डेस्क। अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने अब फिल्ममेकर हंसल मेहता पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “हंसल मेहता ने एक महिला के बारे में बात की और उसका मजाक उड़ाया। उनके काम को किनारे रख दिया जाए तो इस तरह के दरिंदों से समाज को बचाने की जरूरत है। वे मामले के बारे में कुछ भी नहीं जानते और एक ऐसी महिला के बारे में बात कर रहे हैं, जो अधिकारों के लिए बाहुबलियों के खिलाफ खड़ी है।”
@mehtahansal speaks about a woman and mocks.. leave his work aside, these are the kind of predators one needs to protect the society from. He knows nothing about the matter and speaks about a woman who stood for the right against the mighty. https://t.co/pmTMPR0IWw
— Payal Ghosh ॐ (@iampayalghosh) December 29, 2020
मुंबई पुलिस पर भी साधा निशाना
हंसल के बहाने पायल घोष ने मुंबई पुलिस को भी घेरा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “मुंबई पुलिस इसके लिए आप जवाबदेह हैं। आपके शहर की लड़की को सच बोलने के लिए हर वक्त इन दरिंदों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।”
हंसल की इस पोस्ट पर भड़कीं पायल
दरअसल, मंगलवार को अंग्रेजी न्यूजपेपर मिड डे ने अपने दूसरे सालाना शोबिज आइकॉन अवॉर्ड की घोषणा की थी, जिनमें पायल घोष का नाम भी शामिल है। उन्होंने पायल को टेरेफिक एक्ट्रेस बताया और कहा है कि वे प्रिडेटर कल्चर के खिलाफ खड़ी होकर कई महिलाओं के लिए मिसाल बनी हैं। हंसल मेहता ने अखबार की कटिंग साझा करते हुए इसे अपनी तरह की मूर्खता बताया था, जिस पर पायल ने नाराजगी जाहिर की।
मुंबई पुलिस से अनुराग को लेकर नाराजगी
पायल ने मुंबई पुलिस को इसलिए निशाने पर लिया, क्योंकि उनके मुताबिक अनुराग कश्यप केस में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। एक सप्ताह पहले भी एक्ट्रेस ने मामले में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “चार महीने हो गए और मेरे द्वारा सबूत उपलब्ध कराने के बावजूद अनुराग कश्यप के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या प्रोसेस के आगे बढ़ने के लिए मुझे मरना होगा।”
It’s been 4 months and no action has been taken against #AnuragKashyap inspite of me providing evidence. Do I have to die to get the proccedings going ?
— Payal Ghosh ॐ (@iampayalghosh) December 21, 2020
पायल ने मुंबई पुलिस पर ठीक से काम न करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने लिखा है, “इतना समय हो गया और मुंबई पुलिस ने अपना काम ठीक से नहीं किया। एक अनुरोध। यह महिलाओं का मामला है और हमें जागरूक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं।”
It’s been a while and @mumbaipolice hasn’t done it’s best. An earnest request . It’s a matter of women and we should be aware of what examples we are setting.
— Payal Ghosh ॐ (@iampayalghosh) December 21, 2020
22 सितंबर को दर्ज कराया था रेप का मामला
पायल ने 22 सितंबर को मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में अनुराग आरोपों को गलत बता चुके हैं।Source link