स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में बड़ा फेरबदल किया है. न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाले छह खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है जबकि टीम में नौ नए चेहरों को मौका मिला है.
मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम घोषित की. उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) इस चयन से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को खुश करने के लिए ऐसी टीम चुनी गई हैं.
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जिन लोगों ने फर्स्ट क्लास में अच्छा किया है उन्हें शामिल किया है. न्यूजीलैंड दौरे पर खराब खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. मुझे ऐसा लग रहा कि टीम का चयन कुछ लोगों को खुश करने के लिए किया गया है. सेलेक्शन में कोई विजन नहीं है.
अगर आप 20 खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो कहीं से ऐसा नहीं लगता कि ये टीम जीत सकती है. 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ताबिश खान को चुना गया, इस उम्र के बल्लेबाजों को भी टीम में शामिल नहीं करते. तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले हारिस राऊफ को शामिल कर लिया गया. ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए.”
पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), इमरान बट, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सऊद शकील, कामरान गुलाम, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान, हारिस रऊफ, साजिद खान, नौमान अली, यासिर शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज.
Source link