स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन यानी आईपीएल (IPL) 2021 की तैयारी जोरों पर है। IPL 2021 की सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अब सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए 28 जनवरी तक का समय है. इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से पहले होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख सामने आ गई है। BCCI ने इस बात की जानकारी दी है कि इस साल होने वाली नीलामी को 18 फरवरी को कराया जा सकता है। हालांकि इसे कहां कराया जाएगा इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हो पाया है।
BCCI के एक अधिकारी ने बताया, “इस साल की नीलामी 18 फरवरी को की जाएगी। इसे कहां कराया जाना है इसके आयोजन स्थल का फैसला अभी किया जाना है। BCCI की तरफ से टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को 20 जनवरी तक रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने को कहा गया था। सभी टीमों ने कुल 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि बाकी के अहम खिलाड़ियो को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला लिया।
IPL के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में कराया गया था। इस साल होने वाले टूर्नामेंट के लेकर अब तक बोर्ड की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। कोराना महामारी फैसले की वजह से पिछले साल मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। इसे सितंबर में भारत के बाहर यूएई में कराया गया था।
बता दें कि आईपीएल (IPL) 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज की लिस्ट सौंपी है. काफी सारी टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया है और मिनी ऑक्शन के लिए पैसा जमा कर लिए है.