लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय तकमील उत्तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ में मिनी फार्मेसी की स्थापना हेतु 37.915 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। इस सम्बंध में आयुष विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में निदेशक यूनानी सेवाएं एवं सम्बंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि कार्य निर्विवाद रूप से नियमानुसार भूमि उपलब्ध होने के उपरान्त ही प्रारम्भ कराया जायेगा। उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक यूनानी सेवाएं एवं सम्बंधित प्राचार्य की होगी।