लखनऊ। उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘‘विकास के पथ पर उत्तर प्रदेश’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन 26 जनवरी को संस्थान के कक्ष से हुआ। दीपप्रज्वलन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अभय कुमार जैन एवं निदेशक डॉ. राकेश सिंह ने किया । संगीतमयी मंगलाचरण की प्रस्तुति कमलाकांत एवं राजीव शुक्ला ने किया।
विषय प्रवर्तन करते हुए उपाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार जैन ने कहा कि एक जिला एक उद्यम (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ) का अभिनव प्रयोग कर माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को नई दिशा दी जो सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अनुकरणीय बन रही है।
आगरा से डॉ. राजीव जैन, बरेली से प्रो. नवेदिता, लखनऊ से डॉ. राका जैन, डॉ. पत्रिका जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भावनाओं, सम्भावनाओं, समानता ,संप्रभुता एवं स्वरोजगार का उत्तम प्रदेश है।