कारोबार डेस्क। वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 575.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 46,834.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.1 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,810.40 के भाव पर खुला है.
बीते सत्र में 937.66 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 937.66 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,409.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 271.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,967.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में यूनाइटेड स्प्रिट्स, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अरोबिंदो फार्मा, सन फार्मा, अशोक लीलेंड, आरबीएल बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पीएनबी, आरबीएल बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंफो एज, यूपीएल, जीएमआर इंफ्रा, डीएलएफ और एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, अपोलो हॉस्पिटल, हेवेल्स इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रिक, पीवीआर, रिलायंस, फेडरल बैंक, वोल्टास, बायोकॉन, हिंदुस्तान युनिलीवर, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड ब्रेवरीज, एसआरएफ, जी इंटरटेनमेंट, बर्जर पेंट्स में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.Source link