लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि ( 73rd death anniversary of Gandhi) पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 30 जनवरी को पूरा देश महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व महेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
सत्य और अहिंसा के पुजारी, हम सभी के पथ प्रदर्शक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर जीपीओ पार्क, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/9IajjkyUJt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2021
बता दें कि गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ के हजरतगंज का ट्रैफिक दो मिनट के लिए रोक दिया गया। इस दौरान मौन रहकर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।