कारोबार डेस्क. बजट 2021 से शेयर बाजार (share market latest update) गदगद है. बजट के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट में तेजी (Share Market Rise) देखने को मिल रही है. मंगलवार को Sensex और निफ्टी दोनों ही लगातार ऊपर भाग रहे हैं.
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने जब इस साल के बजट से नौकरीपेशा और आम आदमी को भले ही कुछ खास ना मिला हो लेकिन शेयर मार्केट बजट को लेकर काफी गदगद है. बजट वाले दिन ही शेयर बाजार में 2300 से अधिक तक की तेजी देखने को मिली. 22 साल बाद बजट के दिन Share Market में 5 फीसद से अधिक की तेजी देखने को मिली. बजट के दूसरे दिन भी मंगलवार को 1300 अंकों से भी अधिक की तेजी देखने को मिली.
तेजी के साथ खुले Sensex और निफ्टी
बजट के दिन Sensex 48,600 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था लेकिन मंगलवार को 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला. इसके बाद Sensex में लगातार तेजी आती रही और देखते ही देखते इसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया. वहीं निफ्टी भी बजट के दिन 14,281 अंकों के स्तर पर बंद होने के बाद आज 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ 14,481 अंकों के स्तर पर खुला.
शेयर मार्केट (Share Market) ने किया बजट का स्वागत
शेयर मार्केट (Share Market) ने बजट का स्वागत किया है. ऐसा 22 साल बाद हुआ है जब बजट के दिन शेयर मार्केट में 5 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई हो. Sensex के शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर में सबसे अधिक 15 फीसदी की तेजी आई थी. Sensex के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही. शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.