कारोबार डेस्क. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex (Sensex) 417.1 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 51,031.39 के स्तर पर खुला है. शेयर बाजार शुक्रवार को ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. Sensex आज पहली बार 51 हजार के पार चला गया है.
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty (Nifty) 56.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 14,952.60 के भाव पर खुला है. आज के कारोबार में Sensex ने 51,031.39 और Nifty ने 15,005.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
गुरुवार को 358.54 प्वाइंट के उछाल के साथ बंद हुआ था Sensex
वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex (Sensex) 358.54 प्वाइंट के उछाल के साथ 50,614.29 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty (Nifty) 105.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, पावर फाइनेंस, वोल्टास, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पावर फाइनेंस, इंफो एज, बंधन बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम, डिवीस लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन कंपनी, एचपीसीएल, हेवेल्स इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और महानगर गैस में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.