जरा हटके. अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने एक वीडियो शेयर किया है। 25 मार्च को शेयर की गई वीडियो को अब तक करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं। रोलर कोस्टर की राइड से ही जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो दोस्त रोलर कोस्टर की राइड ले रहे हैं. जैसे ही रोलर कोस्टर जमीन से उड़ान भरकर आकाश में पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार पक्षी उस शख्स के चेहरे से आकर टकरा गया. इतना ही नहीं, शख्स के चेहरे से टकराने के बाद पक्षी उसकी गर्दन में जाकर फंस गया. जिसके बाद उसने पक्षी को वहां से हटाया. वीडियो में आप देखेंगे कि पक्षी जैसे ही शख्स के चेहरे से टकराया, शख्स के हाव-भाव अचानक बदल गए.
Rex Chapman नाम के ट्विटर यूजर ने 25 मार्च को ये वीडियो शेयर किया था, जिसे अभी तक करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और करीब 4.5 हजार ट्विटर यूजर्स इसे रीट्वीट कर चुके हैं. खास बात ये है कि वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और वे कमेंट्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर करीब 1 हजार लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
Bird… https://t.co/Lc8RQCxFSH
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) March 25, 2021