क्राइम डेस्क. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक व्यक्ति गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की खबर से हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना आगरा जिले के थाना निबोहरा क्षेत्र के ताल की घड़ी गांव की है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पति पत्नी के बीच में झगड़े को लेकर पति ने महिला का गला दबाया तथा सिर पर वार किया। चोट आने के कारण महिला की मृत्यु हुई है। आरोपी कमल किशोर पुत्र विजय राम मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। परिजनों के मुताबिक कमल किशोर द्वारा पूर्व में भी झगड़े किए जा चुके हैं, जिसको लेकर परिजनों द्वारा कई बार राजीनामा भी कराया गया है। आज झगड़ा होने कमल किशोर ने अपनी पत्नी के सर पर भारी सामान से वार किया और गला दबाकर हत्या कर दी।