.
न्यूज डेस्क. गया में सरसों तेल गोदाम में भीषण आग लगी है। घटना शेरघाटी बाजार में गुरुवार दोपहर हुई। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।
तेल गोदाम के कर्मचारी तेल को कंटेनर में भर कर बाहर निकालने में लगे हैं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। सैकड़ों लीटर सरसों तेल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार तो आज दोपहर 2:30 बजे सरसों तेल गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने आई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
.