स्पोर्ट्स डेसक. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (Harmanpreet Kaur) का जन्म महिला दिवस के दिन यानि आज 8 मार्च को मेगा में हुआ था। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला क्रिकेट की उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होने क्रिकेट महिला विश्व कप में बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. इस समय हरमनप्रीत देश की उन काबिल बेटियों में हैं, जिनसे युवा वर्ग खूब प्रभावित हो रहा है. इन्होने अपने परिश्रम से महिला क्रिकेट को एक नया आयाम देने की कोशिश तो कर रहीं हैं, साथ ही कई युवतियों में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ा दी हैं. ये एक सफ़ल बल्लेबाज़ के तौर पर भारत महिला क्रिकेट टीम में खेल रही हैं.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) हाल ही में 100 वनडे मैच खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही वह 100 वनडे और टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. मिताली ने 114 टी20 मैचों में 26.98 की औसत से 2186 रन बनाए हैं.
20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने वर्ल्ड कप 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 115 गेंदों में 171 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे. इस पारी में हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 148.69 रहा था.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थी, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा था. वह क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी आईसीसी के वर्ल्ड इवेंट के फाइनल में कप्तानी की थी.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वीरेंद्र सहवाग से प्रेरित है, जिनके तेजतर्रार क्रिकेट ने इस महिला क्रिकेटर को एक पेशेवर क्रिकेटर बनाने में मदद की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं अक्सिर बल्लेकबाजी के दौरान वीरेंद्र सहवाग के शॉट को कॉपी करने की कोशिश करती थी. उनका कट शॉट काफी खतरनाक होता था. बॉल हमेशा ही चौके या छक्केी के लिए जाती थी. उनके जैसा बनना मेरा ड्रीम था.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 2016 में ऐसी पहली भारतीय क्रिकेटर बनी थीं, जिन्होंने विदेशी टी20 फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. ऑस्ट्रेलियन टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर्स के लिए खेला था.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का नाबाद 171 का स्कोर विश्व कप के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेटर का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की पारी खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की वर्ल्ड कप 2017 की यह पारी महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच की सबसे बड़ी पारी है. उनकी पारी के दम पर भारत ने 42 ओवरों के मैच में 4 विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया था और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.