रायबरेली. समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली पर युवजन सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने सभी विधान सभा अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़े, जिससे आगामी-2022 में भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज जिस तरह किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है, वह जगजाहिर है, सरकार किसानों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है। नौजवान, मजदूर, छात्र, व्यापारी सभी वर्ग परेशान है, युवजन सभा का एक-एक कार्यकर्ता संकल्प लें कि वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव जी को मुख्यमन्त्री बनायेगा। बैठक का सफल संचालन जिला महासचिव देवेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मो0 वसीम, गिरजेश द्विवेदी, कौशलेन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र चैधरी, राहुल मौर्य, राजीव गौतम, पुत्तन सिंह यादव, शिव प्रताप यादव, देशराज यादव, मो0 नौशाद, मेहताब, नागेन्द्र यादव, उमेश रावत, कमलेश पटेल, अनिल यादव सहित सैकड़ों की संख्या समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।