डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रोजाना किसी न किसी सिलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिल रही है। अब मॉडल-ऐक्टर मिलिंद सोमण कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
मिलिंद ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है
मिलिंद ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है और खुद को क्वारंटीन कर लिया है।’ रिपोर्ट्स के अनुसार वो बीएमसी की गाइडलाइंस को फॉलो कर रहें हैं और डॉक्टर्स के संपर्क में हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा, उनके स्वास्थ्य के बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। वे 55 साल के हैं और अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उनके फैन्स को लगता है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।
रणबीर-संजय लीला भंसाली वायरस से रिकवर कर चुके हैं
अब तक कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन, रोहित सराफ और रमेश तौरानी आदि के बाद अब मिलिंद का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है। साथ ही रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली इस वायरस से रिकवर कर चुके हैं।