वाराणसी. कोरोना ने अपना रफ्तार मंगलवार सुबह ही बढ़ा दिया हैं। जिले में सुबह आयी रिपोर्ट में 401 नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2135 हो गयी हैं। सोमवार को BHU अस्पताल में भर्ती 63 वर्षीय और 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतकों की संख्या 388 तक पहुंच गया हैं। 6 दिनों में कोरोना के चपेट में 1800 से ज्यादा लोग आये हैं। DM कौशल राज शर्मा ने सभी सरकारी, निजी कार्यालयों, अस्पताल, मॉल, होटल, रेस्ट्रॉ, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हेल्प डेस्क खोलने का आदेश जारी किया है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
सोमवार को 432 और मंगलवार को 401 संक्रमित मिले। खांस बात है कि टेस्ट के दौरान दर्जनों मरीजों ने अपना कांटेक्ट नंबर गलत लिखवा दिया हैं। परामर्श में स्वास्थ्य विभाग को दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगो से अपील किया जा रहा हैं कि गंगा आरती में 100 से ज्यादा लोगो की भीड़ न इकठ्ठी हो। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कोई आदेश आरती से जुड़ा नही मिला हैं। हम लोग गाइड लाइन फॉलों कर रहे हैं।
वरिष्ठ नागरिकों में टीकाकरण को लेकर उत्साह
16 जनवरी से चार अप्रैल तक 1,12,842 लोगों को टीका लग चुका हैं। स्वास्थ्यकर्मी पहला डोज – 21,520 दूसरा डोज – 15,256 और फ्रंट लाइन वर्कर्स पहला डोज – 16,833 दूसरा डोज – 14,166 वरिष्ठ नागरिक पहला डोज – 61,690 दूसरा डोज – 195, गंभीर मरीज पहला डोज – 15,871 और दूसरा 157, 45 प्लस में पहला डोज – 3060 लोगो ने वैक्सीन लगवाया हैं।