नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने साल 2021 में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल, असम, केरल ,तमिलनाडु के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही सभी पाचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं असम में तीन चरण में और केरल, पुडुचेरी व तमिलनाडु में एक-एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान से लेकर परिणाम तक की पूरी प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होकर 2 मई तक चलेगी। 2 मई को पांचों राज्यों के नतीजे आ जाएंगे। चुनाव के दौरान सुरक्षा का व्यापक बंदोबश्त किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।