कारोबार डेस्क. सोना-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) को लेकर आज बड़ी खबर आ रही है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिका में आए एडीपी नान फार्म एंप्लायमेंट के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने से विदेशी बाजार में सोने-चांदी (Gold Silver Rate) में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी में मिलाजुला रुख दर्ज किया जा रहा है. ADP का कहना है कि 2021 के पहले महीने जनवरी में 1.74 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है.
जानकारों का कहना है कि अनुमान से बेहतर आए एडीपी नान फार्म एंप्लायमेंट के आंकड़ों की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है जिससे सोने-चांदी में तेजी पर ब्रेक लग रहा है. हालांकि बुधवार को जारी हुए यूरोपीय आर्थिक आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने से चांदी की कीमतों को फायदा मिला है. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Live Gold Silver Price) में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनानी चाहिए. इसपर देश के दिग्गज जानकारों की राय जानने की कोशिश करते हैं.
सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया…
जानकारों के मुताबिक, आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 48,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,830 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मार्च वायदा में 68,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
जानकारों के मुताबिक, इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 48,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 48,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मार्च वायदा में 67,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 69,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी मार्च वायदा में 69,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
जानकारों के मुताबिक, आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मार्च वायदा में 68,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 68,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 68,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
जानकारों के मुताबिक, इंट्राडे में सोना अप्रैल वायदा में 48,050 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,700-47,550 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मार्च वायदा में 68,200-67,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 69,000 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
जानकारों के मुताबिक, अमेरिका में आज आने वाले बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों को देखते हुए सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अप्रैल वायदा में सपोर्ट लेवल 47,500-47,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 48,050-48,330 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 67,500-66,600 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 69,800-70,700 रुपये है. उनका कहना है कि सोना अप्रैल वायदा में आज के कारोबार में 47,500 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने में 48,050 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए ट्रेडर्स को 47,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.