लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सबसे लोकप्रिय मॉल सहारा गंज में चल रहे होली धमाका शॉप एंड विन कार्निवाल में लखनऊ भर से लोग दिल खोलकर भाग ले रहे हैं। 15 मार्च, 2021 से 28 मार्च, 2021 तक चलने वाले इस शॉपिंग कार्निवाल ने होली के माहौल में खरीदारों के लिए और भी रंग भर दिए हैं। सहारा गंज में कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त दिशानिर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने की अनिवार्यता, हाथों के सैनिटाइजे़शन आदि का विधिवत पालन आगन्तुकों से कराया जा रहा है।
इस होली धमाका शॉप एंड विन का मुख्य आकर्षण बम्पर प्राइज़ है जिसमें रू0 3000 या उससे अधिक की खरीदारी पर लकी ड्रॉ द्वारा एक स्विफ़्ट कार जीत सकते हैं। साथ ही रू0 1000 या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से 1 स्प्लेंडर बाइक, 1 डेल लैपटाप, 1 सोने का 10 ग्राम का सिक्का, 1 सैमसंग मोबाइल फोन, 25 फिलिप्स गारमेंट स्टीमर्स, 25 इनाल्सा फ़ूड प्रोसेसर्स, 10 ग्राम के 100 चांदी के सिक्के और रू0 500 के 300 गिफ़्ट वाउचर जीत सकते हैं। यह लकी ड्रॉ 4 अप्रैल, 2021 को घोषित होगा। सहारा गंज अंतर्राष्ट्रीय व स्वदेशी ब्रान्ड्स- बिग बाज़ार, सेंट्रल, होम सेंटर, पैन्टालून्स, कैल्विन क्लाइन, लेवाइस, स्पाइकर, बीबा, एडीडास, रीबॉक, वुडलैंड आदि जैसे अनेकों बड़े ब्रान्ड्स का प्रमुख केंद्र है।
सहारा गंज मैजिस्टिक एलिवेशन, टू-लेवल पार्किंग, विस्तृत प्रांगण, भव्य कॉरिडोर, मल्टीपल एस्केलेटर्स, डिजाइनर कैप्सूल लिफ़्ट तथा 4-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स के साथ आधुनिकता को समेटे हुए है।
सहारा गंज ने लखनऊ के लाइफस्टाइल परिदृश्य को कई प्रकार से पुनर्भाषित किया है, इसमें सबसे खास शहर का पहला 365 दिन खुला रहने वाला शॉपिंग ज़ोन है। बिग बाज़ार, सेंट्रल, होम सेंटर और पैन्टालून्स सहारा गंज के एंकर्स हैं।