लखनऊ. चौरी चौरा घटना को 100 साल हो गये हैं. इस अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह (Chauri Chaura Centenary Celebrations) की शुरुआत की. वहीं चौरी चौरा सत्याग्रहियों के सम्मान में CM आफिस ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल की डीपी बदली है।
‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ के शुभारम्भ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @CMOfficeUPकी डी0पी0 पर ‘चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव’ का ‘लोगो’ प्रदर्शित किया गया है। ‘चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव’ के ‘लोगो’ का सूत्र वाक्य ‘स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत्’ अर्थात ‘हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं, स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों के जीवन आदर्शों से ओतप्रोत है।
आपको बता दें, कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति ‘चौरी चौरा आन्दोलन’ के 100वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आयोजित ‘चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री चौरी चौरा शहीद स्मारक, गोरखपुर से इस आयोजन में सम्मिलित हुए। वर्ष पर्यन्त पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले ‘चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव’ के दौरान शहीद देश भक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी शहीद स्मारकों व स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अगले साल 4 फरवरी तक होंगे आयोजन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को चौरी चौरा शताब्दी समारोह (4 फरवरी 2021) से लेकर 2022 की 4 फरवरी तक कार्य योजना बनाने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि इस अवसर पर सभी जिलों में शहीद स्मारक स्थलों पर चौरी चौरा की घटना को केंद्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.