बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 31 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा, ‘मैं टाइगर के नाम का एक पौधा लगाऊंगा, मेरे बेटे ने बर्थ-डे के लिए कोई ना कोई प्लानिंग की होगी। मैं इस दिन शूटिंग में बिजी रहूंगा तो शाम को हम कुछ ना कुछ जरूर प्लान करेंगे, शायद साथ में डिनर करें।’
टाइगर डैडी कहलाने पर गर्व है
जैकी (Jackie Shroff) ने आगे कहा, ‘टाइगर के लिए केवल काम ही जुनून है। वह उन चीजों पर फोकस रखते हैं जो उन्हें मौजूदा समय में करने में सही लगें या उन्हें उससे खुशी मिले। मुझे ये देखकर खुशी होती है कि बच्चे उन्हें इतना पसंद करते हैं। मुझे इंडस्ट्री में किंग अंकल और बॉलीवुड भिडू जैसे नाम मिले लेकिन अब लोग मुझे टाइगर का डैडी कहकर बुलाते हैं तो गर्व महसूस होता है। पहले लोग मेरे काम की सराहना करते थे, अब वो मेरे बेटे की तारीफ करते हैं, ये मेरे लिए सोने पे सुहागा वाली स्थिति है।’
‘हीरोपंती’ से किया था डेब्यू
टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। जब जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के घर बेटे का जन्म हुआ तो सुभाष घई उनके घर पहुंचे। टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा, ‘ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा।’ लेकिन जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया तो सबको यहीं लगा था कि सुभाष अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ का रीमेक टाइगर को लेकर बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और टाइगर को साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘हीरोपंती’ के जरिए लॉन्च किया।
स्पोर्ट्स और डांस के शौकीन
बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद बचपन से ही टाइगर को स्पोर्ट्स और डांसिंग का शौक रहा है। हालांकि, उन्होंने एक्टर बनने का नहीं सोचा था। वो स्पोर्ट्स या डांस की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।