बॉलीवुड डेस्क. तमिलनाडु की सीएम रहीं दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता की 73वीं बर्थ एनिवर्सरी (Jayalalithaa’s 73rd Birth Anniversary) पर थलाइवी के मेकर्स बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। कंगना (Kangana Ranaut) ने यह बात अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि शाम 6.35 पर यह इम्पोर्टेन्ट अनाउंसमेंट होगा। कंगना (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने होम टाउन मनाली में एक रेस्टोरेंट खोलने की बात भी शेयर की थी।
जयललिता के रोल के लिए बढ़ाया था वजन
कंगना (Kangana Ranaut) ने पिछले साल थलाइवी में जयललिता के रोल के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। इसके अलावा उन्होंने हैवी प्रॉस्थेटिक का इस्तेमाल किया था। शूट से पहले वे 52 किलो की थीं लेकिन बाद में उनका वजन 70 किलो हो गया था। जिसे उन्होंने धाकड़ के लिए कम किया था।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1364488496665272320?s=20
फिल्म में प्रकाश राज भी शामिल हैं, जिसके चलते दर्शकों को इसमें खास दिलचस्पी है। प्रकाश राज करुणानिधि के रोल में होंगे। इसके अलावा जयललिता की सहयोगी शशिकला की भूमिका में पूर्णा होंगी। वहीं भाग्यश्री इस फिल्म में जयललिता की मां संध्या के रोल में नजर आएंगी।