सीतापुर/सिधौली. लक्ष्य की यूथ टीम ने सीतापुर की तहसील सिधौली के गांव सरवा में हो रही बौद्ध कथा में शिरकत की जिसमें उन्होंने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रजातंत्र में सरकार जनता के अधिकारों की चौकीदार होती है और उसको इसकी भूल नहीं करनी चाहिए । वे जनता के उत्थान के लिए जनता की, जनता के द्वारा एक निश्चित समय के लिए चुनी गई है ना कि वे हमेशा के लिए स्थाई है इसलिए सरकार को देश के सभी नागरिकों का ध्यान बिना भेदभाव के रखना चाहिए। यह प्रतिक्रिया लक्ष्य यूथ कमांडरों ने किसान आंदोलन के प्रति सरकार की बेरुखी पर दी।
इस कार्यक्रम में लक्ष्य यूथ कमांडर कालीचरण, लक्ष्य यूथ कमांडर कैलाश, लक्ष्य यूथ कमांडर छोटू गौतम, लक्ष्य यूथ कमांडर मोहित गौतम, लक्ष्य यूथ कमांडर रजनीश गौतम व लक्ष्य यूथ कमांडर प्रेम सागर ने हिस्सा लिया।