लखनऊ. सभागार में प्रदर्शित साहित्य का अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.जी. एस. परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता, महासचिव शरद पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारम्भ किया गया।
अधिवक्ताओं ने किया ऋषि साहित्य का अवलोकन
अवलोकन करने में मुख्य बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एच.जी. एस. परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता, महासचिव शरद पाठक एवं चीफ स्टेण्डिग कांउसिल श्री जे.के. सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने ऋषि साहित्य का अवलोकन किया।
सभागार में ऋषि द्वारा रचित सम्पूर्ण साहित्य तथा उर्दू, अंग्रेजी साहित्य भी प्रदर्शित किया गया। उपरोक्त साहित्य की जानकारी देने के लिए सर्व श्री प्रभाकर सक्सेना, गिरजा शंकर शर्मा, अरूण श्रीवास्तव, रोहित, जितेन्द्र, निर्मल राणा, अनिल भटनागर, उमानंद शर्मा एवं श्रीमती सावित्री शर्मा आदि सेवायें दे रहे हैं।
सांयकाल सत्र में राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी है। माननीया न्यायमूर्ति संगीता चन्द्रा, माननीया न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित, माननीया न्यायमूर्ति सरोज यादव तथा ज्योति सिक्का अपर महाअधिवक्ता उ.प्र. शासन एवं चीफ स्टेण्डिग कांउसिल जे.के. सिन्हा सहित अधिवक्ता भी उपस्थित रहेगें सभी अतिथिगण ऋषि साहित्य का अवलोकन भी करेगें। मेला संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया किया मेला दिनांक 09.03.2021 सांय 5 बजे तक चलेगा।
सभी सम्मानित माननीय न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं से आग्रह है कि एक बार मेले का अवलोकन अवश्य करें।