लखनऊ। सैकड़ों वर्ष पुराना सिद्ध पीठ सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित मां विंध्याचल देवी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा 12 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा। मंदिर के पुजारी सूर्य कुमार तिवारी ने बताया कि भागवत कथा से पूर्व सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कलश यात्रा 12 फरवरी को प्रातः 09: 00 बजे मंदिर से प्रारंभ होकर बख्शी तालाब स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। उसके बाद अपराहन 3 बजे से शाम 7 बजे तक भागवत कथा की अमृत वर्षा शुरू होगी। कथा श्रवण बिठूर कानपुर के कथावाचक आचार्य आशीष पांडे द्वारा कराई जाएगी।
कथावाचक आचार्य आशीष पांडे ने बताया कि कथा के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक सप्तशती पाठ होगा। प्रात 8 बजे से 12 बजे और 1 बजे से 2 तक यज्ञ का कार्यक्रम होगा।
आचार्य ने बताया कि समापन पर 21 फरवरी को मोहन दास त्यागी जी द्वारा फूलों की होली का कार्यक्रम होगा तथा अपराह्न 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।