लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ, कांग्रेस नेता नरेश चंद्रा के निधन पर शोक संदेश जारी कर उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा नरेश चंद्रा द्वारा समाज की सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की एवं मुख्यमंत्री ने नरेश चंद्रा के निधन को समाज की अपूर्णीय क्षति बताते हुए निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि, बीती 13 फरवरी को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ में नरेश चन्द्रा का बीमारी के चलते निधन हो गया था। नरेश चन्द्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए 24 फरवरी को यहां अलीगंज स्थित श्री लॉन में एक शोक सभा का आयोजन रखा गया।
शोकसभा में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉ नीरज बोरा, मुख्य सचिव आर0 के0 तिवारी, पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ बी0बी0 सिंह, पूर्व सीएमओ लखनऊ डॉ जे0पी0 यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील दुबे, अर्चना तिवारी, मुरली आहूजा, पूर्व मंत्री डॉ ज़फ़र अली नकवी, कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तकव, आलोक सिन्हा, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र प्रदान समेत तमाम कांग्रेसी नेता, एस0के0 दरबारी, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव और कई प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण समेत के0जी0एम0यू0 लखनऊ एवं एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के तमाम शिक्षक, कर्मचारीगणों ने नरेश चंद्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में आये लोगों ने नरेश चन्द्रा की पत्नी डॉ0 पुष्पलता चंद्रा, पुत्री डॉ0 नमिता अग्रवाल, डॉ0 तूलिका चंद्रा, दामाद डॉ0 रवि अग्रवाल व डॉ0 राजीव अग्रवाल के साथ ही नरेश चंद्रा के नाती नातिन डॉ0 नेहा, डॉ0 देविशा, डॉ0 सोनाली, डॉ मल्लिका, ऋषभ सहित सभी परिजनों को सांत्वना दी।