लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
बता दें, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी का मंगलवार को प्रदेश की राजधानी में निधन हो गया। उन्होंने वरिष्ठ पदों पर राज्य के कई प्रमुख मीडिया घरानों में सेवा की थी और अपनी आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ज़ी टीवी, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में काम किया और दैनिक जागरण के पूर्व संपादक थे।