लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली आदि से हुई पशुहानि, मकान क्षति के सम्बन्ध में मुआवजा तथा घायलों सम्बन्धी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रभावितों को हर सम्भव सहायता सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मकान क्षति, पशुधन की क्षति के मामलों में भी अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पीड़ितों को आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाए।