लखनऊ. प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायी। वैक्सीन लगवाने के बाद मंत्री को आधे घण्टे के लिए आब्जर्बेशन रूम में बैठाया गया। इस दौरान उन्हें कोई भी स्वास्थ्यगत परेशानी नही हुई। मंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए बने फोटो फ्रेम के साथ फोटो भी खिचवाई।
Lucknow- Minister of State Kapil Aggarwal has installed covid vaccine
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे हर किसी को आगे बढ़कर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की कोविड नियंत्रण के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर विभागों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में चल रहा है। श्री अग्रवाल ने वैक्सीन लगवाने के बाद चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया।