लखनऊ। श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की बनी नई कमेटी का बुधवार को डालीगंज जैन मन्दिर में स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन वार्षिक अधिवेशन समाज द्वारा किया जाता है। चुनाव में कार्यकाल पूर्व की भांति यथावत कमेटी चुनी गई। विनय कुमार जैन पुनः अध्यक्ष सभापति चुने गए। महामंत्री सुबोध कुमार जैन, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जैन, मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार जैन, उप प्रबंधक वीर कुमार जैन पूरी कमेटी यथावत चुनी गई।
मन्दिर में नई बनी कमेटी के सभी पदाधिकारियों माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। बाद में सभी ने मन्दिर में भगवान की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर राकेश जैन, कैलाश चंद जैन सर्राफ, अशोक जैन, सुधीर, अरविंद, आदिश जैन, सुभाष जैन, अनिल जैन, वीर कुमार, रितेश जैन, रिशु जैन, संकी जैन आदि लोग मौजूद रहे।