लखनऊ। अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था अग्रवाल शिक्षा संस्थान एवं उसकी इकाईयों का त्रैवार्षिक चुनाव दिनांक 7 मार्च दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोतीनगर में सम्पन्न होगा। जिसकी तैयारियां शनिवार को लगभग पूरी हो चुकी है।
संस्थान के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव होना है। चुनाव की सभी तैयारियां देर शाम तक पूरी कर ली गई है।
संस्थान के लगभग 1000 सदस्य अग्रवाल शिक्षा संस्थान एवं इसकी इकाईयों के 24 पदों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर 3, मंत्री पद के लिए 2 और कार्यकारिणी के लिए 20 प्रत्याशी है।