.
लखनऊ। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 18 फरवरी से लोक कल्याण श्रीमद् भागवत समिति की ओर से मोती नगर के महाराजा अग्रसेन विद्यालय में किया गया है। उसमें रसिक बिहारी विभु महाराज श्रीमद् भागवत कथा कहेंगे।
24 फरवरी तक आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन डीएवी कॉलेज से आयोजन स्थल तक महंत देव्यागिरी की अगुआई में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बग्घी पर रसिक बिहारी विभु महाराज विराजमान थे। निवेदक अमृत शर्मा ने बताया कि कथा दैनिक क्रम में शाम 4 से 7 बजे तक होगी।
.