गोवा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा को बड़ा झटका
फर्स्ट आई न्यूज डेस्क:
नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। माइकल लोबो ने राज्य के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए लोबो ने कहा- मैंने गोवा के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है; उम्मीद है कि कलंगुट के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे। मैं विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा। इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत कर रहा हूं। हमारे साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता था उससे मैं और कई कार्यकर्ता नाखुश हैं।