क्राइम डेस्क. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवराज प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सोमवार रात को 3 कर्मचारियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान वो पांच लाख नगद लूटकर फरार हो गए। हथियारों से लैस बदमाशों ने कार्यालय में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
बताया जा रहा है कि बीती रात रवींद्रपल्ली स्थित बिजी बीस लॉजिस्टिक सल्यूशन प्रा. लि. के कार्यालय में सोमवार देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया। मौके पर ज्वाइंट CP क्राइम नीलाब्जा चौधरी समेत तमाम अधिकारी पहुंचकर घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई हैं।
मामला राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित रविंद्र पल्ली कॉलोनी का है। सात से आठ बाइक सवार बदमाश कुरियर कंपनी में घुसे और वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाकर असलहे के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और लाखों के कैश के साथ-साथ वहां रखा हुआ सामान लेकर फरार हो गए। कंपनी सुपरवाइजर आलोक दीक्षित के अनुसार पुणे की कंपनी का 15 दिसंबर को रवींद्र पल्ली में कार्यालय खुला है। इससे पहले इंदिरा नगर सी ब्लॉक में ऑफिस था।
सोमवार रात कार्यालय में उनके साथ सहयोगी आलोक सिंह व रवि थे। इसी दौरान अचानक सात बदमाश घुसे और तीनों को असलहे की नोंक पर देर रात बंधक बना लिया। विरोध पर कर्मचारियों को जमकर पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
सुपरवाइजर के मुताबिक कनपटी पर असलहा लगा कार्यालय में रखे करीब पांच लाख रुपये बटोर लिया। बदमाशों ने जाते समय उनकी पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना में शामिल बाइक सवार बदमाशों की तलाश में लग गई है।
किसी करीबी के शामिल होने की आशंका
कार्यालय बदलने के 15 दिन के बाद ही घटना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है। पुलिस और कोरियर कंपनी के तीन लोग यहां रहे हैं। इस घटना में कोई न कोई करीबी व्यक्ति के शामिल आशंका है। आखिर उसे कैसे जानकारी थे कि कार्यालय में रात के समय 3 ही कर्मचारी हैं और इतना कैश रखा हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की प्रयास कर रही है।