बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड में हर साल की तरह इस साल भी कई न्यूकमर्स अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे। कुछ की फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कुछ की फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन नए चेहरों के बारे में जो 2021 में बड़े परदे पर दिखाई दे सकते हैं।
मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar)
2017 में मिस इंडिया का ताज जीतने वाली मानुषी (Manushi Chillar) ने उसी साल मिस वर्ल्ड पेजेंट में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने बतौर मॉडल कई ब्रांड एंडोर्समेंट किए और अब मानुषी फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं। मानुषी अक्षय के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं जिसकी शूटिंग इन दिनों जारी है। फिल्म में वह पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
अहान शेट्टी (Ahan Shetty)
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान (Ahan Shetty) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी पहली फिल्म ‘तड़प’ की पहली झलक रिलीज की गई है। ये फिल्म 2018 में आई एक तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। अहान इसमें तारा सुतारिया के अपोजिट नजर आएंगे। ये एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म होगी।
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका (Rashmika Mandanna) भी बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी। वह फिल्म ‘मिशन मजनू’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कास्ट की गई हैं।
प्रणीता सुभाष (Pranitha Subhash)
2010 में कन्नड़ फिल्म ‘पोरकी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली प्रणीता (Pranitha Subhash) अब बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं। वह इस समय दो बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। पहला है-‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया और दूसरा ‘हंगामा 2’।
अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo)
एक ट्रेंड सिंगर और नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर अर्जुन ((Arjun Kanungo)) एक ट्रेंड एक्टर और लाइव परफ़ॉर्मर भी हैं। वह फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगे। फिल्म में एक दिलचस्प रोल के लिए सलमान ने खुद उन्हें चुना है।