रायबरेली. समाजवादी अल्पसंख्यक की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय सुपर मार्केट के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने की। बैठक का संचालन सपा नेता मो0 आरिफ खान ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 एम.आई. जावेद ने कहा कि सपा की कोशिश हर वर्ग को जोड़ने की है। समाजवादी पार्टी डा0 राम मनोहर लोहिया और डा0 भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर चलती है। डा0 एम0आई0 जावेद ने कहा कि देश में अमीरी और गरीबी की खाई लगातार बढ़ रही है। अमीर और अमीर होता जा रहा है एवं गरीब और गरीब होता जा रहा है।
डा0 जावेद ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए अल्पसंख्यक सभा के सभी साथीगण अपनी कमर कस लें। अल्पसंख्यक सभा के सभी विधान सभा अध्यक्ष अपनी मासिक बैठक करें। आगामी माह से प्रत्येक विधान सभा स्तर पर अल्पसंख्यक सभा, नुक्कड़ सभा करके पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाने का काम करेगी, जिससे कि आगामी-2022 के चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमन्त्री बनाया जा सके।
बैठक में जिलाध्यक्ष डा0 जावेद ने अल्पसंख्यक सभा के तेजतर्रार साथी इम्तियाज हुसैन को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
बैठक में मो0 इजहार खाँ ‘अज्जू’, निजामुद्दीन मंसूरी, मो0 जहीर, हाजी वसीम, मो0 अहमद, कारी मकबूल अहमद, मुस्तकीम कुरैशी, अब्दुल रब, हाजी एजाज अहमद, मो0 रईस, मो0 रानू, मो0 हारून मंसूरी, मो0 शानू, रफीक मंसूरी, मो0 रईस, मो0 फिरोज, खुर्शीद आलम, फैजान रज़ा, मेराज शाह, शफीक अहमद, जहीर अहमद, आजाद, सिराज अहमद, अयाज अन्सारी, अयाज हुसैन, मो0 शाबिर समेत सैकड़ों अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।