रायबरेली. समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष मो0 वसीम ने की.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम जिस तरह बढ़ रहे हैं, इससे आम जनमानस को आर्थिक विषमता का सामना करना पड़ रहा है, जबसे केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, मँहगाई चरम पर है, आम आदमी को रोजी रोटी चलाना मुश्किल है।
जिला उपाध्यक्ष मो0 वसीम, मो0 शाहरूख व राजीव गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्ष-2022 में देश व प्रदेश के नौजवान व किसान मिलजुल कर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमन्त्री बनाने का संकल्प लें।
बैठक में उपस्थित जिला सचिव घनश्याम यादव, राहुल मौर्या, जितेन्द्र पटेल, देशराज यादव, मो0 नौशाद, सुरजीत यादव, त्रिभुवन मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।