रायबरेली. आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ0 अरुण कुमार कुरील के दिशा-निर्देश में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सधिकारी डॉ0 प्रज्ञा नंद गौतम द्वारा व्यापार प्रतिनिध मंडल डीह के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि के संयोजन से आज पुरानी अस्पताल के पास डीह में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ0 प्रज्ञा नंद गौतम एवं डॉ०नीलम जयंत द्वारा शिविर में आये रोगियों को बदल रहे मौसम में उचित आहार, विहार तथा पुनः बढ़ रहे कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए स्वछता संबंधी जानकारी देते हुए शिविर में आये हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, रोगानुसार आवश्यक औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया।
व्यापार प्रतिनिध मंडल डीह के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि द्वारा लोगों को जागरूप करते हुए बताया कि कभी भी कोई रोग/स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पे तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। शिविर में कुल 195 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, रोगानुसार औषधियों का वितरण किया गया।
इस शिविर मेंफार्मासिस्ट संजय कुमार मणि त्रिपाठी, द्वारा रोगियों को औषधियों का वितरण किया गया जिसमें सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
शिविर में नंद कुमार पाल, शिव प्यारे अग्रहरी, राजेन्द्र अग्रहरि, मोहम्मद चांद, रमेश यादव, हरिओम अग्रहरी, अजय रावत, तनवीर, सोनू, राम भोरे यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।